Wednesday , June 26 2024
Breaking News

MP:बहते पानी से बाइक पार कराने के ले रहे 200 रुपये..!

Opportunity in disaster:digi desk/BHN/ शिवपुरी/ एक हफ्ते से हो रही बारिश ने जिले की सड़कों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर झांसी हाइवे तक पहुंचने वाली जगह सड़क कोटा-भगोरा के पास टूट गयी और आवागमन ठप्प हो गया। ऐसे मौके पर कुछ स्थानीय युवा लोगों को बहते पानी से निकलने में मदद कर रहे हैं। साथ ही बाइको को कंधे पर उठा कर सड़क पार करा रहे हैं। खासबात यह है कि ये युवक अपनी जान संकट में डाल रहे हैं। लेकिन वे लोगों व उनकी बाइकों को निकालने के बदले में पैसे वसूल रहे हैं।

हालांकि इस काम के बदले राहगीरों से 200 रुपये तक ले रहे हैं। पानी अभी थमा नही है और कुछ दिनों तक शायद यही स्थिति रहे। ये युवक अपनी जान पर खेल कर ये काम कर रहे हैं। वहीं सड़क दुरुस्त करने अभी तक कोई नही पहुंचा है। शिवपुरी से झांसी, चंदेरी ललितपुर जाने के लिये इसी हाइवे का इस्तेमाल होता है और वाहनों को कई किमी घूम कर जाना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि बारिश की वजह से सड्कों की हालत खराब है और उन्‍हें सुधारने के लिए अभी तक प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है। लोगों को इस वजह से चक्‍कर लगाना पड् रहा है। इसलिए लोग शार्ट कट के चक्‍कर में इन सड्कों व रपटों से निकल रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

Weather Alert: MP के और 17 जिलों में पहुंचा मानसून, 32 जिलों में पहले ही दे चुका है दस्तक, आगे अलर्ट हुआ जारी

Madhya pradesh bhopal mp weather forecast update today monsoon rain in bhopal raisen vidisha indore …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *